सैफ अली खान पर जानलेवा हमला।

Spread the views

15 जनवरी की रात में तक़रीबन रात 2:30 बजे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर एक जान लेवा हमला हुआ। जिस से अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले ने मुंबई ही नहीं, पूरे देश को हिला कर रख दिया। जहां मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हमला घर मैं छुपे किसी व्यक्ति ने किया। जब उसको घर में काम करने वाली मेड ने देखा तब शोर मचाया क्योंकि ये सैफ अली खान के बेटे जेह के कमरे की तरफ जा रहा था। हमलावार की जब महिला स्टाफ मेंबर से बहस हो रही थी तब सैफ अली खान आ गए, इससे उनकी हाथपाई हो गई। हाथपाई के दौरन हमलावार ने 6 बार धारदार हथियार से सैफ अली खान पर हमला कर घायल कर दिया। मामूली चोट महिला स्टाफ के भी आई है। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अपने पिता को रात 3 बजे के करीब ऑटो रिक्शा से लेकर लीलावती अस्पताल पहुंचे जहां उनकी इमरजेंसी में सर्जरी की गई। लीलावती अस्पताल की तरफ से बताया गया कि सैफ के शरीर पर 6 जगह धारदार हथियार से हमला किया गया जिसमें दो घाव गंभीर और गहरे हैं, एक उनकी गर्दन के पास दूसरा कमर में स्पाइन के पास जहां से 2.5 इंच की नुकिली चाकू या किसी अन्य हथियार की नोक निकली है. सैफ का ऑपरेशन न्यूरो सर्जन, कॉस्मेटिक सर्जन और एनेस्थेटिक डॉक्टर्स की टीम ने किया। उनकी सर्जरी कर दी गई है और अब वो खतरे से बाहर है। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। वही बॉम्बे पुलिस ने इसे चोरी की घटना बताया है, और कहा हैं कि चोर ने अपने मिशन में कामयाब न होने या पकड़े जाने पर सैफ अली खान पर हमला किया है। चोर की किसी सीसीटीवी में दो घंटे पहले तक की तस्वीर नहीं है। चोर हमले से 2 घंटे पहले ही घर में छुप कर बैठ गया था। सैफ अली खान के घर में एक डक्ट है जो बेडरूम तक जाता है, शायद इसी से चोर घर में पंहुचा हलाकी चोर का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है 6 सेकंड का, चोर फायर सीड़ियों से घबराया हुआ भाग रहा है।

ये सैफ जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसकी 12वीं मंजिल है। जबकी सेफ 7 फ्लोर पर रहतें है। अब इतना कुच्छ हुआ है तो राजनीति ना हो ऐसा हो नहीं सकता। विपक्ष का कहना है मुंबई सुरक्षित नहीं है। इस पर पलट वार करते हुए सी एम देवेन्द्र फडनवीस ने कहा है मुंबई एक बड़ा शहर है जो देश में सबसे सुरक्षित भी है, किसी एक घटना होने से ये असुरक्षित नहीं हो सकता है। इस घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए पुलिस अपना काम कर रही है। जल्दी ही मुजरिम पकड़ा जाएगा और हर चीज़ का ख़ुलासा हो जाएगा। उधर पुलिस ने सैफ अली के घेरेलू स्टाफ के 5 लोगो को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया है। जिसमें तीन से अब भी जांच जारी है। पुलिस को शक है इसमे घेरलू स्टाफ की महिला सदस्य की हमलावार से कोई कनेक्शन है। पुलिस जब तक सैफ अली खान का बयान नहीं ले लेती है तबतक वो किसी से किसी ठोस नतीजे परनहीं पहुंच सकती है। पुलिस अभिनेता का बयान डॉक्टरों की अनुमति के बिना नहीं ले सकती। हमले के वक्त सैफ के साथ करीना वा उनके दोनों छोटे बेटे घर में थे।

Leave a Comment