शमी को खिलाना ही नहीं था तो चयन क्यों किया?

Spread the views

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला गया. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मोहम्मद शमी को अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया। हालांकि भारत ने ये मैच बेहद आसानी से जीत लियाI सवाल ये उठता है कि चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को टीम में किस मकसद से चुना है? इसे ऐसे समझा जा सकता है कि आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी एक बड़ा टूर्नामेंट है जो अगले महीने से शुरू हो रहा हैंI इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम में चुना गया हैI मोहम्मद शमी करीब 15 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. वो अपनी चोट से उभर कर वापस आए हैंI उनका चैंपियन ट्रॉफी के लिए लय में आना जरूरी है. उनके लिए मल्टीनेशनल टूर्नामेंट से पहले वार्मअप करने का ये अच्छा मौका हैI इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टूर्नामेंट में भी उनकी परीक्षा होगी कि उन्होंने फिटनेस का स्तर हासिल किया है या नहीं I लेकिन टीम मैनेजमेंट का पहले T20 का फैसला समझ में से परे है । शमी एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं, उनका स्तर इतना कम नहीं है कि अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या को उनसे ऊपर रखा जाए I टीम कॉम्बिनेशन जरूरी है. लेकिन ये जरूरी नहीं था कि आप तीन स्पिनर्स के साथ खेलें I बेहतर होता कि आप तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलते। तेज गेंदबाजों को आगामी टूर्नामेंट के लिए तैयार रखते। जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं, सिराज टीम से बाहर हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए बाकी तेज गेंदबाज अनुभवहीन हैं। शमी पिछले साल भारत की मेजबानी में हुए विश्व कप के बाद से ही बाहर हैं। एक साल के मुश्किल दौर के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्वभाव और दबाव का स्तर अलग होता है।

Leave a Comment