सैफ अली खान पर हमला- चोरी, अंडरवर्ल्ड या कट्टरपंथ!

Spread the views

सैफ अली खान पर हुए हमले का सस्पेंस अभी तक बना हुआ है। ना तो अभी तक आरोपी हाथ आया है और नहीं उसका कोई सुराख हाथ लगा है। पुलिस द्वारा बताई जा रही है चोरी की थ्योरी पूरी तरह से गले नहीं उतर रही है। इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्ष को ये कहने का मौका मिल गया है कि बॉम्बे सुरक्षित नहीं है। प्रश्न यह उठता है। जब इस तरह की बिल्डिंग जहां दोनो गेट्स पर सुरक्षा कर्मी है, सीसीटीवी है, इतनी सुरक्षित बिल्डिंग में खतरा हो सकता है। तब सामान्य निवास स्थान पर क्या नहीं हो सकता है?

चर्चा ये भी है कि सैफ के घर ये चोरी थी या किसी और इरादे से ये हमला किया गया है। इस तरह अंडरवर्ल्ड से भी जोड़ कर देखाजा रहा है और कट्टरपंथियों से भी। अंडरवर्ल्ड से इसलिये क्योंकि काले हिरण के मामले में सैफ भी आरोपी है क्योंकि इस मामले में सलमान भी आरोपी हैं और उनको भी धमकियां मिल रही हैं।और कट्टरपंथीयों से इस इसलिए क्योंकि? जिस तरह से हमलावार सैफ के बेटे तैमूर और जेह के कमरे की तरफ जा रहा था, कहीं उसका लक्ष्य तैमूर और जेह को नुक्सान पोहुंचाना तो नहीं था? क्योंकि जिस तरह से सैफ और करीना के बच्चों के नामो को लेकर कट्टरपंथी टारगेट करते रहते हैं। इसी कारण इस घटना को कट्टरपंथ से जोड़कर देखा जा रहा है। जब तक आरोपी गिरफ्तार नही हो जाता है तब तक सच्चाई सामने नहीं आयेगी और तब तक अफ़वाहों का बाज़ार गर्म रहना है।

Leave a Comment