नकली खाद्य पदार्थों का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। अब बुलंदशहर जिले में पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। यह फैक्ट्री अजय अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही थी, जहां 1 लीटर केमिकल से 500 लीटर तक नकली दूध तैयार किया जा रहा था। लाखों लीटर नकली दूध बनाने का सामान बरामद किया गया।
चार गोदामों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने के केमिकल, पाउडर और उपकरण जब्त किए गए। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि यह मिलावटी दूध स्थानीय बाजारों के साथ-साथ दूसरे शहरों में भी सप्लाई किया जा रहा था। इसके अलावा, एक पनीर बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी गई है।
छापेमारी के बाद अधिकारियों ने कहा कि यह फैक्ट्री बड़े स्तर पर नकली दूध तैयार कर रही थी, जिससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता था। पुलिस ने फैक्ट्री और गोदामों को सील कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।