चैंपियंस ट्रॉफी 2025: जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को मौका

Spread the views

 

18 फ़रवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में आरम्भ होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से पहले आज भारत को बड़ा झटका लगा।अंततः उसे अपने स्टार गेंदबाज को 15 सदस्य दल से बाहर करना पड़ा ,क्योंकि वे अपनी चोट से उबर नही सके।इस में कोई संदेह नही है कि बुमराह के बिना भारतीय तेज गेदबाजी का आक्रमण कमजोर नजर आता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया है(BCCI latest squad announcement)। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है।युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी बाहर कर दिया गया क्योंकि वनडे बल्लेबाजी क्रम में उनकी जगह नही बन रही थी। वे एक तरह से  अतिरिक्त बल्लेबाज थे। इन दोनो के स्थान पर हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है।

Jasprit Bumrah injury update- जसप्रीत बुमराह को हाल ही में पीठ की चोट (back injury) लगी थी, जिससे वह पूरी तरह उबर नहीं पाए। वहीं, भारतीय टीम के फिजियोथैरेपिस्ट के मुताबिक बुमराह  को अभी कुछ हफ्तों का आराम और रिहैबिलिटेशन चाहिए।

बोर्ड ने आशा के विपरित अनुभव हीन तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को मौहम्मद सिराज पर तरजीह दी। हालाकि राणा ने इंग्लेण्ड सीरिज़ मे अच्छा स्विंग व तेजी दिखाई हैं। लेकिन चैंपियस ट्रॉफ़ी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेन्ट के लिये अनुभवी सिराज को लेना ज्यादा बेहतर था। क्योंकि चयनित तेज़ गेंदबाजो में एकमात्र अनुभवी मौहम्मद शमी ही हैं। दूसरे छोर से उनका साथ देने के लिए सिराज बेहतर विकल्प होते।वरुण चकवर्ती के चयन पर भी प्रश्न उठाए जा रहे हैंI जब टीम मे रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर हैं, तब बेहतर होता एक आलराउंडर का चयन किया जाता।

हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को क्यों मिली जगह?(Harshit Rana & Varun Chakravarthy Champions Trophy selection)

23 वर्षीय हर्षित राणा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और अपनी गति और स्विंग से प्रभावित किया।जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर)एक मिस्ट्री स्पिनर, जो पहले भी भारत के लिए टी20 विश्व कप खेल चुके हैं।धीमी पिचों पर विविधता (variety) के कारण भारतीय टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।कुलदीप यादव के साथ उनकी जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है।

भारत की 15 सदस्यीय टीम – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ,(Champions Trophy 2025 India squad)-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा

 रिजर्व खिलाड़ी (नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट)BCCI ने तीन खिलाड़ियों को रिजर्व प्लेयर्स के रूप में रखा है। यदि किसी मुख्य खिलाड़ी को चोट लगती है, तो इन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।मोहम्मद सिराज (तेज गेंदबाज),यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज),शिवम दुबे (ऑलराउंडर)l

भारतीय टीम 20 फरवरी 2025 को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ग्रुप स्टेज में भारत का मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों से भी होगा।

भारत के लीग मैचों का शेड्यूल

भारत का पहला मेच बांग्लादेश से– 20 फरवरी 2025, दुबई, दूसरा मैच पाकिस्तान से – 23 फरवरी 2025 (India vs Pakistan Champions Trophy 2025), शारजाह और तीसरा व अन्तिम लीग मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड – 26 फरवरी 2025, अबू धाबी में होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है और ये हाइब्रिड मॉडल के तेहत खेली जाएगी। पाकिस्तान के 3 शहर कराची, लाहौर, रावलपिंडी में मैच होंगे जबकी भारत के सभी मैच दुबई में होंगे। और अगर भारत फाइनल में आता है तब फाइनल भी दुबई में होगा। ये ट्रॉफी 8 टीमों के बीच खेली जाएगी जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है।

ग्रुप ए में- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है।

ग्रुप बी में- दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया है।

 

 

Leave a Comment