इंजमाम-उल-हक ने क्रिकेट बोर्डों से अपील की है कि अगर बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने नहीं देता, तो वे भी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना बंद करें। क्या उनकी अपील पर अमल होगा? पढ़ें पूरी खबर!
नई दिल्ली, 14 मार्च 2025: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है, जिससे क्रिकेट जगत में नई बहस छिड़ गई है। उनका कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की अनुमति नहीं देता, तो अन्य क्रिकेट बोर्डों को भी अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भेजने पर दोबारा सोचने की जरूरत है।
इंजमाम का तर्क: ‘अन्य बोर्ड क्यों नहीं दिखाते एकता?’
इंजमाम ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
“आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है, जहां हर देश के बड़े खिलाड़ी खेलते हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ी किसी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं लेते। अगर बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को बाहर खेलने की इजाजत नहीं देता, तो बाकी क्रिकेट बोर्डों को भी आईपीएल में अपने खिलाड़ियों को भेजने पर विचार करना चाहिए। आखिर यह एकतरफा क्यों हो?”
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल 2008 के बाद से इस टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं।
महिला खिलाड़ियों को छूट, पुरुषों पर पाबंदी
भारतीय महिला क्रिकेटरों को WBBL, WCPL और The Hundred जैसी विदेशी लीग्स में खेलने की आजादी है, लेकिन पुरुष क्रिकेटरों पर पाबंदी है। बीसीसीआई का नियम है कि कोई भी भारतीय पुरुष क्रिकेटर विदेशी फ्रेंचाइज़ लीग में तभी खेल सकता है, जब वह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले ले।
दिनेश कार्तिक ने संन्यास के बाद SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स के साथ करार किया था। वहीं, युवराज सिंह और इरफान पठान जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी GT20 कनाडा और लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा बन चुके हैं।
आईपीएल बनाम पीएसएल: क्या कोई असर होगा?
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 11 अप्रैल से 18 मई तक खेली जाएगी। इंजमाम का यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों लीग के शेड्यूल आपस में टकरा रहे हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या कोई क्रिकेट बोर्ड इंजमाम की अपील को गंभीरता से लेता है या फिर आईपीएल की चमक-दमक के आगे यह मुद्दा भी ठंडा पड़ जाता है।
आपकी राय?
क्या बीसीसीआई को अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने की अनुमति देनी चाहिए? या फिर बाकी क्रिकेट बोर्डों को आईपीएल का बहिष्कार करना चाहिए? अपनी राय कमेंट सेक्शन में दें!
अन्य चर्चित खबरें
- शमी के रोज़ा न रखने पर पाक में हलचल, इंज़माम ने क्या कहा?
- संभल में अमन की मिसाल: जुमे की नमाज़ और होली शांतिपूर्ण, नफ़रत का एजेंडा फेल
- ट्रंप प्रशासन की सख्ती: भारतीय ग्रीन कार्ड धारकों पर निर्वासन का खतरा
- बसपा में सियासी भूचाल, मायावती ने आकाश आनंद को किया बाहर
Source: DNA
Inzamam-ul-Haq urges global cricket boards to boycott IPL, says ‘If you don’t release your players’