संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद: कल दोपहर 2 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनाएगा बड़ा फैसला
By Samachar24x7 | Updated: 18 मई 2025
इलाहाबाद – संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद पर कल, सोमवार दोपहर 2 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट बड़ा फैसला सुनाने जा रहा है। यह फैसला उस सिविल रिवीजन याचिका पर आएगा जो मस्जिद कमेटी द्वारा दाखिल की गई थी, जिसमें 19 नवंबर 2024 को निचली अदालत द्वारा दिए गए ASI सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई थी।
क्या है पूरा मामला?
संभल की जामा मस्जिद से सटे हरिहर मंदिर को लेकर विवाद तब गहरा गया जब एक पक्ष ने दावा किया कि मस्जिद की ज़मीन पर कभी मंदिर था। इस पर स्थानीय अदालत ने ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) को सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने सिविल रिवीजन दायर की थी।
हाईकोर्ट की सख्ती और ASI से जवाब
28 अप्रैल 2025 को हुई सुनवाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI को 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ऐसे संवेदनशील मामलों में सभी पक्षों की जवाबदेही जरूरी है।
13 मई को हुई थी अंतिम सुनवाई
मामले की अंतिम सुनवाई 13 मई</strong को हुई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रख लिया था। अब सोमवार, 19 मई को दोपहर 2 बजे कोर्ट इस पर अपना अंतिम फैसला सुनाएगा।
मस्जिद कमेटी की दलीलें
मस्जिद कमेटी का कहना है कि यह मस्जिद वक्फ संपत्ति है और इस पर किसी भी प्रकार का पुरातात्विक सर्वे गैरकानूनी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
प्रशासन की तैयारी
इलाके में संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और संभावित विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए धारा 144 भी लागू की गई है।
सम्बंधित खबरें (External Links)
अन्य खबरें (samachar24x7.online)
- सैयद सालार दरगाह-धार्मिक अनुष्ठान की छूट, मेला नहीं
- भारत-पाक व्यापार प्रतिबंध: ये चीज़ें हो सकती हैं महंगी
- सैयद सालार मेले पर रोक के बाद सियासी घमासान
- सस्ते फ्लाइट टिकट के 8 कमाल के टिप्स
- सीमा हैदर की भारत में रहने की अपील
Source:
AajTak – संभल जामा मस्जिद विवाद