पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का निधन, क्रिकेट जगत में शोक

Spread the views

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर (All-rounder) सैयद आबिद अली का 12 मार्च 2025 को 83 वर्ष की आयु में अमेरिका में निधन हो गया। उन्होंने भले ही ज्यादा टेस्ट (Test) और वनडे (ODI) नहीं खेले, लेकिन उनका क्रिकेट करियर (Cricket Career) उल्लेखनीय रहा। उन्होंने भारत के लिए 1967 से 1974 तक लगभग सात वर्ष क्रिकेट खेली।

इस दौरान उन्होंने 29 टेस्ट (Test) मैच खेले, जिसमें 1018 रन बनाए और 47 विकेट भी लिए। अपने टेस्ट डेब्यू (Test Debut) में ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 55 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

इसके अलावा, उन्होंने 5 एकदिवसीय (ODI) मैचों में 93 रन बनाए और 7 विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट (Gharelu Cricket) में भी उन्होंने 212 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 8732 रन और 397 विकेट शामिल हैं।

उनकी बहुमुखी प्रतिभा (Bahumukhi Prtibha) और उत्कृष्ट फील्डिंग (Fielding) के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। जिस दौर में फील्डिंग (Fielding) पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था, उस समय उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग (Fielding) से नाम स्थापित किया। वे सही मायनों में बहुमुखी प्रतिभा (Bahumukhi Prtibha) के खिलाड़ी थे और अपने दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर (All-rounder) कहलाए।

संबंधित खबरें

 

स्रोत- samachar24x7.online

अपने विचार कमेंट करें!

अन्य चर्चित खबरें

Leave a Comment